पवन देवांगन, बीजापुर. अबूझमाड़ में हुए ऑपरेशन प्रहार 2 के बाद बीजापुर जिले में दो बड़े ऑपरेशन लांच किये गए. इन दोनों ही ऑपरेशन पर गौर किया जाए तो बासागुडा थानाक्षेत्र से जो ऑपरेशन चलाया गया उसमें जवानों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. लेकिन बीजापुर थानाक्षेत्र के मनकेली के जंगलों में जो ऑपरेशन चलाया उसमें बड़ी सफलता हाथ लगी है.
दो दिन पूर्व बीजापुर जिला मुख्यालय से D.R.G., STF की संयुक्त टीम गंगालूर थाना के इलाके में उतारी गयी थी. इस टीम को सूचना मिली थी कि बीजापुर-गंगालूर के बीच के जंगलों में नक्सली गतिविधियां देखी जा रही है. जंगलों की खाक छानते हुए जवानों की पलटन मनकेली के जंगलों में जब पहुंची, तो जंगलों में छिपे नक्सलियों ने घात लगाकर जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले का जवाब जवानों ने अपनी बंदूकों से दिया. यह मुठभेड़ थम—थमकर करीब चार घंटे तक चली. मुठभेड़ में जवानों का पलड़ा भारी पड़ता देख नक्सली मैदान छोड़ जंगलों का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. जिसके बाद सर्चिंग में जवानों को तीन पुरुष माओवादियों की लाशें मिली साथ ही 3 बंदूकें, भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ साहित साहित्य भी जवानों ने बरामद की किया है. इस बात की पुष्टि डीआईजी सुंदरराज पी ने की है.