शिवा, दोरनापाल। टोंडामरका मुठभेड़ के बाद नक्सलियो ने 25 परिवारों को गाँव छोड़ने की चेतावनीदी है. ये लोग करिगुंडम गाँव के रहने वाले हैं. नक्सलियों की धमकी के बाद दो परिवार अपना गाँव छोड़ पोलमपल्ली पहुंच गए हैं. बाकी  23 परिवारों को गाँव छोड़ने के लिए एक हफ़्ते की मोहलत मिली है.

नक्सलियों ने कहा है कि ग्रामीण एक सप्ताह में गांव खाली कर चले जायें, वरना गंभीर परिणाम भुगतने तैयार रहें. सुरक्षाबलों के सुत्रों का कहना है कि ये नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार से बौखलाए नक्सलियों का फरमान है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम को एक जानकारी यह भी मिल रही है कि यह फरमान तीन दिन पुराना है. हांलाकि दोनों वजहों के पक्ष में किसी तरह का दावा या बयान नहीं आया है.

इससे इससे पहले नक्सलियों ने कोर्रापाड के 12 परिवारों को भी गांव छोड़ने का फरमान जारी हो चुका है.