अंकुर तिवारी, नारायणपुर। नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर एक पुलिस आरक्षक के भाई को मौत की सजा दे दी. घटना प्रदेश के अबूझमाड़ क्षेत्र के ग्राम झारवाही की है जहां गुरुवार सुबह नक्सलियों ने आरक्षक के भाई की नृशंस हत्या कर दी. बताया जाता है कि बीते 9 मार्च को नक्सलियों ने आरक्षक के भाई को जबरन घर से उठा ले गए थे. कुरुसनार पुलिस ने आरक्षक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और इस मामले में पांच नक्सलियों को आरोपी बनाया गया है. नारायणपुर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने घटना की पुष्टि की है.

मृतक आरक्षक का नाम रामसाय ध्रुव है. मृतक का भाई सौन्ढूर ध्रुव नारायणपुर पुलिस में आरक्षक के पद पर पदस्थ है. मृतक अपने माता-पिता और परिवार के साथ अबुझमाढ़ के झारवाही गांव में रहता था. जानकारी के मुताबिक नक्सली रामसाय ध्रुव के भाई के पुलिस में नौकरी करने से नाराज थे.

नक्सलियों ने रामसाय ध्रुव को कई बार चेतावनी दी थी कि वह गांव छोड़कर नारायणपुर में अपने भाई के पास चले जाए. लेकिन रामसाय ने नक्सलियों की धमकी के आगे घुटने नहीं टेके, जिसकी वजह से नक्सलियों ने उसका घर से अपहरण कर जनअदालत लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने हत्या के बाद रामसाय का शव उसके परिवार वालों को नहीं सौंपा बताया जा रहा है कि उन्होंने उसके शव को वहीं डिस्पोज कर दिया.