सतीश चांडक/ शिवा यादव, सुकमा : एक बार और माओवादियों ने पुलिस का मुखबिर का आरोप लगाते हुए बस से नीचे उतारकर एक युवक की हत्या कर दी। बताया जाता है कि उस युवक के नाम से नक्सलियों ने पहले चेतावनी पत्र जारी किया था.
सूत्रों के मुताबिक दोरनापाल की और से बस में बैठकर सोनू वापस कांकेरलंका जा रहा था. शाम करीब 3 बजे कांकेरलंका से ठीक 3 किमी पहले बीच अचानक वर्दीधारी नक्सली आ धमके. पहले बस को रोककर सोनू नाम के युवक को नीचे उतार दिया. मौका पाकर सोनू वहां से भाग ने प्रयास किया लेकिन चारो तरफ नक्सली होने के कारण उसको पकड़ लिया और उसे सड़क के किनारे जंगल मे ले जाकर नक्सलियो ने मौत के घाट उतार दिया.
इधर खबर मिलते ही कांकेरलंका स्थित सीआरपीएफ मौके पर पहुँच गई. लेकिन नक्सली वहां से भाग गए. हफ़्ते भर पहले नक्सलियो ने युवक के नाम चेतावनी भरा पत्र भेजा था. इसमें पुलिस का काम ना करने की अंतिम चेतावनी दी थी.
खबर की पुष्टि नक्सल ऑपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने की.