जगदलपुर। बस्तर जिले के उग्रवाद प्रभावित जीरम चांदामेटा एलंगनार क्षेत्र के 10 माओवादी समर्थकों ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बस्तर डीआईजी और कलेक्टर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है जिन्हें पुनर्वास नीति के तहत 10 -10 हजार रुपए की प्रारंभिक सहायता प्रदान की गई है॥
राज्य सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों का झुकाव सरकार की ओर हो रहा है …जिसका परिणाम है कि दरभा डिवीजन क्षेत्र और पश्चिम बस्तर में माओवादियों की सख्या कम हो गयी है ….इन आत्मसमर्पित माओवदियों को उनके रूची के अनुसार काम उपलब्ध कराएगी …बस्तर कलेक्टर धनन्जय देवांगन ने भी माओवादियों से मुख्यधारा मे जुडने की अपील की है ।