फारूख अली, सुकमा/शिवा यादव, दोरनापाल. भेज्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत लंबे समय से सक्रिय 7 नक्सलियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि गिरफ्तार ये नक्सली एलारमडगु में आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

साथ ही इन नक्सलियों ने पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में जवानों पर फायरिंग करना भी स्वीकार किया है. जिला बल, डीआरजी, कोबरा सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त कार्रवाई में ये नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. इधर दोरनापाल क्षेत्र में सीआरपीएफ 74वाहिनी और जिला बल ने भी दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

दोनों नक्सलियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. न्यायालय में दोनों नक्सलियों ने अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थों का परिवहन करना स्वीकार किया है.