शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बुधवार को मुठभेड़ में हॉक फोर्स के जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. इस नक्सली एनकाउंटर पर पीएचक्यू में नक्सल विरोधी अभियान आईजी फरीद शापू ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने बताया कि नक्सली गणेश डिविजन कमेटी मेंबर और एमएमसी जोन का समन्वयक प्रभारी था, उस पर 29 लाख का इनाम था. एमपी सीजी महाराष्ट्र में 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

नक्सल विरोधी अभियान आईजी फरीद शापू ने कहा कि नक्सली राकेश भोरमदेव एरिया कमेटी का मेंबर, एमएमसी जोन का कमांडर था. उस पर 14 लाख का इनाम था. कई अपराध दर्ज है. नक्सली राशन लेने के लिए आए थे. इनके पास एके 47, 315 राइफल, कई डायरी, लिट्रेचर मिली है. महिला नक्सली भागने में सफल रही है. सभी नक्सली अपनी वर्दी में थे.

टाइगर की नजदीक से फोटो खींचने पर रवीना टंडन ने दी सफाई: एक्ट्रेस बोलीं- हमारे पास वन विभाग के गाइड, ड्राइवर और गाड़ी थी, सब कुछ सीमा में रहते किया

नक्सलियों की फंडिंग, फिरौती, तेंदू पत्ता से होती है. 5 महीने में 2 बड़ी मुठभेड़ में 5 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है. हॉकफोर्स और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. नक्सल आईजी ने कहा कि 3 नक्सलियों ने पुलिस पर हमला किया था. 2 नक्सली को मुठभेड़ में ढेर किया. एक भागने में कामयाब हुआ. हमला करने वालों में 6 नक्सली शामिल हो सकते हैं.

MP में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर, कई नक्सली भागे, इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन जारी

दरअसल, मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम ने कान्हा किसली पार्क से आगे सूपखार इलाके में हुए मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस को इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. जिसके बाद मंडला-बालाघाट जिले की संयुक्त हॉकफोर्स टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान नक्सिलयों ने टीम को देखते ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद हॉकफोर्स टीम ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 2 नक्सलियों को मार गिराया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus