पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. बस्तर में पुलिस और नक्सलियों के बीच खूनी संघर्ष कोई नई बात नहीं है. अब नक्सली इन्ही पुलिसकर्मियों की मांग में सामने आए हैं.  नक्सलियों के दरभा डिवीजन के सचिव चैतू ने प्रेस नोट जारी कर कलाकारों,पुलिस जवानों, छात्र-छात्राओं की मांगों को जायज बताया है. ऐसा पहली बार है जब नक्सली पुलिस का पक्ष लेते नजर आ रहे हैं. इस प्रेस नोट में नक्सली लीडर चैतू ने सरकार और स्थानीय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसमें दावा किया गया है कि 13 जून से 17 जून तक कटेकल्याण एरिया में जवानों की सर्चिंग के दौरान ग्रामीणों से अत्याचार और एक किशोर को गोली मारकर घायल करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा चोलनार बलास्ट में 16 बेकसूर ग्रामीणों को जेल भेजने का आरोप प्रेसनोट में लगाया गया है.