रायपुर. बीजापुर के बांसागुड़ा में हुए नक्सली ब्लास्ट में सीआरपीएफ  के 4 शहीद और 2 घायल जवानों को देर रात रायपुर लाया गया. सुबह 6 बजे माना स्थित परेड ग्राउंड में अंतिम सलामी दी जाएगी. इसके बाद शहीद जवानों के शव को गृहग्राम रवाना किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है. बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की शनिवार को नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 1 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं.

सीआरपीएफ के जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर जा रहे थे. दुर्गा मंदिर पुलिया के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.  मुठभेड़ आवापल्ली-मुरदंडा के बीच हुई है. घटना में घायल दो जवानों को रायपुर के निजी अस्पताल लाया गया है.