सुकमा. प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जवानों द्वारा लगातार सर्चिग अभियान चलाया जा रहा है. इसी का नतीजा है जहां एक नक्सली मारे या पकड़े जा रहे है वही बार नक्सली अपने कैंपो से अपना साजो-सामान छोड़कर भागते नजर आते है.

ऐसा ही सुकमा जिले के गोमगुंडा में तब देखने को मिला जब सुरक्षा बलों ने माओवादी शिविर में धावा बोल़ा. जिसके बाद वहां मौजूद नक्सली जान बचाकर भागते नजर आये. लेकिन इस बीच वे कैंप से अपना गोला बारूद और अन्य सामान नहीं ले जा सके. जिसके बाद पुलिस ने कैंप को ध्वस्त कर बारूद, डेटोनेटर सहित नक्सली साहित्य और रोजमर्रा के सामानों को ज़ब्त किया गया है।

बताया जा रहा है कि गोमगुंडा का इलाका चिंतावागु नदी पार का है. सुकमा और बीजापुर जिले की पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त आपरेशन प्रहार टू चलाया है.

बस्तर के उप पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि माओवादियों की धरपकड़ के लिए जंगलों में लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.इस बीच बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की है।