कांकेर. जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम ने शनिवार को ग्राम कोनेर के जंगल से नक्सलियों के  बंदूक, बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है. दरअसल, पुलिस की टीम आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम नागरबेड़ा, टिमनार व धनोरा के सीमावर्ती इलाके में सर्चिंग पर रवाना हुए थे.

इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोनेर पहाड़ी में नक्सलियों ने भारी मात्रा में बारूद छुपा रखा है. इससे नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. सूचना के बाद पुलिस पहाड़ी पर पहुंची और छुपाकर रखे बारूद और दैनिक उपयोगी के सामग्री बरामद किए.

ये सामग्री किया जब्त

12 बोर बंदूक 1 नग.

प्रेशर कुकर बम 4 ( लगभग 5 किग्रा का 1 नग, लगभग 3 किग्रा का 3 नग).

प्लास्टिक ड्रम 2 नग (200 लीटर का 1 नग, 50 लीटर का 1 नग).

स्टील ड्रम छोटा 1 नग, वायर बंडल, वर्दी कपड़ा, सुतली बम

भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है.