अंकुर तिवारी,कोण्डागांव. पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सली अभियान की वजह से नक्सलियों के आत्मसमर्पण का सिलसिला जारी है. आज पुलिस अधीक्षक के सामने 3 लाख की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित महिला नक्सली बयानार एलजीएस की सदस्य थी. और वो सरकार की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण की है.

एसआईबी कोण्डागांव के आधार पर छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली बयानार एलजीएस सदस्य बिसन्ती नेताम उर्फ जानो उम्र 25 वर्ष ग्राम छोटे टेमरूगांव थाना धौड़ाई जिला नारायणपुर की रहने वाली है. समाज के मुख्यधारा में शामिल होने की इच्छा जाहिर कर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा व डीआईजी टीएस पैंकरा बस्तर रेंज, कांकेर के कुशल मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव अभिषेक पल्लवा के प्रभावी रणनीति तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव माहेष्वर नाग के पर्यवेक्षण में बस्तर रेंज में लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में कोण्डागांव पुलिस को बड़ी सफलता कही जा सकती है.