शशि देवांगन, राजनांदगांव. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला प्रकाश में आया है. जहां नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली रवि की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रवि वर्तमान में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. वही इस घटना में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जिला महामंत्री भी घायल हो गये है. जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाला नक्सली रवि अपने भाई के शादी में शामिल होने चिरचारी बंजारी पहुंचा हुआ था. जिसकी भनक नक्सलियों को भी लग गई और फिर नक्सलियों ने शादी समारोह में शामिल होने आये रवि की गोली मारकर हत्या कर दी.
बताया जा रहा है कि तीन नक्सली मोटर साइकिल से मौके पर पहुंचे और रवि को गोली मारकर वहां से फरार हो गये. जिसके बाद रवि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं इस हमले में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के जिला महामंत्री को भी चोटे आई है. यह घटना चिचौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिरचार बंजारी की बताई जा रही है.
बतादें कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र छुरिया के ग्राम बम्हनीभाटा निवासी रवि समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए नक्सलियों का साथ छोड़ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसके बाद रवि को आरक्षक पद पर पदस्थ किया गया. इसके बाद से ही रवि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में पुलिस का साथ देता रहा.