रिपोर्ट- सिद्धांत मिश्रा, बलौदाबाजार। आखिर नक्सलियों का खुफिया प्लान क्या है ये सवाल इसलिए कि जो नक्सली बस्तर जैसे इलाकों में छिप कर रहते थे वे अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के करीब आ चुके हैं।

हम बात कर रहे हैं राजधानी से सटे हुए बलौदाबाजार जिले की, यहां भी नक्सलियों ने अपनी दस्तक दे दी है। जिले के सरसींवा व बिलाईगढ़ थाने के जंगलों में नक्सलियों के आवाजाही के संकेत मिले हैं। इन जंगलों में 1 दर्जन से ज्यादा नक्सलियों को देखा गया है। इन नक्सलियों में महिला नक्सली भी शामिल हैं।

नक्सल मूवमेंट की जानकारी लगते ही जिला व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस के कई टीमें पिछले दो दिनों से जंगलों में सर्चिंग कर रही है। एडिशनल एसपी वेदव्रत सिरमौर ने नक्सलियों के मूवमेंट की पुष्टि की है। फिलहाल नक्सलियों की सर्चिंग में पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिल पाई है।