शिवा यादव. दोरनापाल. चिंतागुफा में नक्सलियों ने आज फिर आईईडी ब्लास्ट करने की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान का नाम देवनाथ बताया जा रहा है.
नक्सलियों ने ये आईईडी ब्लास्ट चिंतागुफा और तेमेलवाड़ा के बीच किया है. सर्चिंग पर निकले जवानों में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड का जवान देवनाथ नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आ गया. घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया है.