Jharkhand Election Phase 1: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज अब तक 29.31% मतदान हो चुका है। सुरक्षाबलों की मौजूदगी में छिटपुट घटनाओं के बीच निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हालांकि, यह इतना आसान नहीं था। दरअसल, सिंहभूम में नक्सलियों ने लोगों को मतदान करने से रोकने की कोशिश की। नक्सलियों ने पेड़ काटकर सड़क पर गिराया और उस पर लाल पोस्टर लगाकर लिखा-सावधान!सावधान!सावधान! वोट मत दो-वोट का बहिष्कार करो। अपना गांव में अपना राज एवं जनसरकार बनाओ। उसके नीचे अपनी पार्टी का नाम लिखा है। इस अपील को जनता ने नकार कर वोट दिया। नतीजतन, यहां 28.34 फीसदी वोट डाले गए हैं।

गुमला में इन क्षेत्र के लोगों ने किया वोट बहिष्कार
बता दें, गुमला के चुगलू, पड़की टोली और सकरपुर के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया। सुबह 10 बजे तक बूथ संख्या-139 पर चुगलू और पड़की टोली के लोगों ने मत नहीं डाला था। इसकी सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को मनाने की कोशिश की। मगर, ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके इलाके में सड़क और पुल-पुलिया नहीं बनते, वे वोट नहीं करेंगे। दरअसल, ग्रामीण एकजुट होकर लंबे समय से पुल-पुलिया निर्माण की मांग प्रशासन से कर रहे थे।

बीरबंधा गांव को नगर पंचायत से अलग करने की मांग को बहिष्कार
गढ़वा के मझिआंव अंचल सह मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र की वार्ड संख्या-11 बीरबंधा गांव वालों ने बीरबंधा गांव को नगर पंचायत क्षेत्र से अलग करने की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय बीरबंधा बूथ संख्या-139 पर वोट बहिष्कार की सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार राय, सहायक निर्वाची निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी शंभू राम, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी आकाश कुमार दलबल पहुंचे। पदाधिकारी ने ग्रामीणों को मनाया, जिसके बाद मतदान शुरू हुआ।

गुमला के कुरुमगढ़ में पहली बार मतदान
गुमला के कुरुमगढ में सात मतदान केंद्रों पर राज्य गठन के बाद पहली बार आज मतदान हुआ है। अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां मतदान नहीं होता था। वोटरों को दूसरे क्षेत्र में ले जाकर वहां के बूथ पर वोट डलवाया जाता था।