श्रीनगर. केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से आतंकवाद, नक्सल और रोहिंग्या समस्या समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी पर आत्मघाती हमले की नक्सल साजिश के खुलासे पर पूछे गए सवाल पर गृहमंत्री ने कहा- प्रधानमंत्री की सुरक्षा हमेशा बेहद चुस्त रहती है. और जहां तक माओवादियों का सवाल है तो वे अपनी हारी हुई लड़ाई को लड़ रहे हैं.
पुणे पुलिस ने किया था खुलासा
कुछ माओवादी पीएम मोदी को राजीव गांधी की तरह ही आत्मघाती बम विस्फोट कर उड़ाना चाहते थे. इस संबंध में पुलिस ने एक पत्र भी जारी किया है. पुणे पुलिस ने शुक्रवार को कोरे-गांव हिंसा मामले से संबंध रखने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इनके प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से संबंध हैं. पुलिस को आरोपियों में से एक के घर से चिट्ठी मिली है, जिसमें इस बात का जिक्र है कि माओवादी ‘एक और राजीव गांधी हत्याकांड’ की योजना बना रहे हैं.
रोहिंग्याओं को न दिया जाए ये दस्तावेज
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकारों को ये निर्देश जारी कर दिया गया है कि रोहिंग्याओं को किसी भी तरह से ऐसे दस्तावेज न दिए जाएं जिससे कि वे भविष्य में नागरिकता का दावा कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों से रोहिंग्याओं की तादाद के बारे में जानकारी मांगी गई है. गृहमंत्री ने कहा कि समय आने पर बर्मा सरकार से इनकी वापसी के बारे में चर्चा की जाएगी.