पवन दुर्गम, बीजापुर। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. वे बीजापुर जिले के जांगला से आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे. साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. नक्सली लगातार पीएम मोदी के दौरे का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री की सभा में नहीं जाने का फरमान जारी किया है. नक्सली गांव-गांव में खुफिया बैठकें ले रहे हैं और गांववालों को पीएम मोदी की सभा में नहीं जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

खुफिया सूत्रों की मानें तो भैरमगढ़ के अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को नक्सलियों ने हिदायत दी है कि अगर राजनीतिक पार्टी के लोग उन्हें गाड़ियों में लेने के लिए आते हैं, तो उन्हें मार भगाओ. इधर भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है.

गौरतलब है कि नक्सलियों ने दो दिन पहले भी बीजापुर-भोपालपट्टनम सड़क पर महादेव घाट के पास बड़ी संख्या में पोस्टर्स और बैनर्स फेंके थे. पर्चे में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर बस्तर के विकास के नाम पर अमूल्य खनिज संपदा को कॉरपोरेट्स को सौंपने का आरोप लगाया है. पोस्टर-बैनर से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. नक्सली लगातार बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के जांगला में होने वाले कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना के अलावा जगदलपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे. वे प्रधानमंत्री के एआईपी योजना के बदले हुए रूप सेंट्रल असिस्टेंस योजना का भी शुभारंभ करेंगे. इस योजना के तहत चयनित जिलों के विकास के लिए 28.75 करोड़ आवंटित किए जाएंगे.

संकल्प स्थल का भी होगा लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों की याद में बनाए जा रहे संकल्प स्थल का भी लोकार्पण बीजापुर में करेंगे. साथ ही वे 100 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए घरों की चाबी भी सौंपेंगे. 100 हितग्राहियों को आबादी के पट्टे का भी वितरण किया जाएगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में पहला स्थान मिला है. राज्य का धमतरी जिला ये योजना लागू करने में देशभर में सबसे अव्वल रहा है.

पीएम अपने बीजापुर दौरे के दौरान 150 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे.

आयुष्मान भारत योजना

वित्तीय बजट 2018 में स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र में एक नई योजना की घोषणा की गई है, जिसे आयुष्मान भारत योजना नाम दिया गया है. इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से गरीब लोगों की मदद करना है. इस योजना का लाभ 10 करोड़ परिवारों को मिलेगा. इसके तहत 5 लाख रुपए की राशि मदद के तौर पर मिलेगी.