शिवा/अंकुर, दोरनापाल. नक्सलियों के खिलाफ लगातार जवानों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. जिसके के चलते जहां एक ओर एक बाद एक इनामी नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है. वही दूसरी और सर्चिंग अभियान चलाकर जवानों द्वारा नक्सलियों की गिरफ्तारी भी की जा रही है. बावजूद इसके प्रदेश में नक्सली का उत्पात रूकने का नाम नहीं ले रहा है.

इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

आज छत्तीसगढ़ से सटे राज्य ओडिशा के मलकानगिरी में एक महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. जिसका नाम लक्ष्मी उर्फ स्वेता उर्फ कुमारी है. जो कि ACM of MKVB division की सदस्य है. इस महिला नक्सली पर चार लाख का इनाम घोषित किया गया था. इस महिला नक्सली ने मलकानगिरी एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है.

‘बस्तर’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वही एक अन्य कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये इस नक्सली का नाम बस्तर उर्फ हिड़मा राम कश्यप है. जो कि कोंडागांव का रहने वाला है. और वह तुमड़ीवाल जनताना सरकार का अध्यक्ष है. इस पर पुलिस ने एक लाख रूपये का इनाम घोषित कर रखा था. इस आरोपी के खिलाफ थानों में कई अपराध दर्ज है. इस नक्सली कि गिरफ्तारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की है.