पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. नक्सलियों ने एक ठेकेदार की निर्मम हत्या कर दी है. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, चेरपाल-कोटेर सड़क पर पुलिया निर्माण कार्य चल रहा था. नक्सली अचानक निर्माण स्थल पर पहुंच गए और ठेकेदार धर्मेंद गर्ग पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई. शव को जिला अस्पताल लाया गया है. इस घटना की पुष्टि एसपी कमल लोचन कश्यप ने की है.