शिवा यादव, सुकमा. नक्सली उन्मूलन में लगे जवानों को माओवादी संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को एक बार फिर निशाना बनाया. जगरगुंडा और नरसापुरम के बीच आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ 223वी बटालियन का जवान वीरेंद्र यादव गंभीर रुप से घायल हो गया. घायल जवान को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की सर्चिंग में निकली सीआरपीएफ 223वी बटालियन की टीम के बीच मुठभेड़ हुआ. जहां से जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर वहां से भाग खड़े हुए.

सुकमा जिले के अतिसंवेदनशील कहे जाने वाले जगरगुंडा थाना क्षेत्र के नारसापुरम के पास मल्लेवागु नाला की ओर सुबह एरिया डोमिनेशन के लिए निकली सीआरपीएफ 223 बटालियन की ए/सी कम्पनी के जवान निकले थे. घात लगाए नक्सलियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसका जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया. जिसके बाद नक्सलियों ने एक आइईडी ब्लास्ट कर दिया.

गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सली जंगल से सक्रिय है. वहीं नक्सलियों ने विधानसभा में चुनाव मतदान बहिष्कार करने के साथ नेताओं का विरोध करने की बात कहे है. जगह-जगह पोस्टर बैनर व पर्चे फेंककर ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के द्वारा दहशत फैलाया जा रहा है.