बिन्देश पात्रा, नारायणपुर। बस्तर में नक्सलियों का एक बार फिर विकास विरोधी चेहरा सामने आया है। नक्सलियों ने कुकुर नदी के ऊपर बना कुंदला ब्रिज को क्षतिग्रस्त कर दिया है। नक्सलियों ने ब्रिज को गिराने के लिए बम ब्लास्ट भी किया था लेकिन ब्रिज को गिराने में वे नाकामयाब हुए हैं।

नारायणपुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है, नक्सलियों ने अबुझमाड़ की लाईफ लाइन कहलाने वाले कुंदला ब्रिज को तहस नहस कर दिया। बम ब्लास्ट कर ब्रिज को गिराने में नाकामयाब होने के बाद नक्सलियों ने ब्रिज को कई जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

ब्रिज को कई जगह से खोदने के साथ ही दोनों तरफ लगी रेलिंग को भी तोड़ दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक 1 हजार की संख्या में हथियार बंद नक्सली गांव पहुंचे थे जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

नक्सलियों ने पुलिया के पास बैनर और पोस्टर लगाया है जिसमें उन्होंने पुलिस के ऊपर आदिवासियों के साथ मारपीट करने और उन्हें जेल भेजे जाने के विरोध में कुंदला पुल क्षतिग्रस्त करने की बात लिखी है।

ब्रिज के क्षतिग्रस्त होने की वजह से अबुझमाड़ क्षेत्र के 40 से 45 गांवों का संपर्क जिले से टूट गया है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।