जगदलपुर।  माओवादी हिंसा से जूझ रहे बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के अंतर्गत कामलूर स्टेशन के पास अज्ञात माओवादियों ने रेलवे पटरी उखाड़ दी जिसकी वजह से रेल मरम्मत के लिए निकलने वाली ओएचई डी -रेल हो गई!

इस घटना के बाद माओवादियों ने ओएचई वेन में सवार अधिकारी-कर्मचारियों से वाकी टाकी और मोबाइल लूटकर ले गए! दूसरी तरफ  माओवादी घटना की जानकारी के बाद जगदलपुर से किरंदुल के लिए निकली पैसेंजर को डिलमिली से वापस जगदलपुर भेजा गया!

रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के  भांसी और  कामलूर रेलवे स्टेशन  के बीत पोल नंबर 452 के निकट माओवादियों ने पटरी उखाड़ी इसके कारण रेलवे सुरक्षा के लिए लगी ओएचई दुर्घटनाग्रस्त हो गई भला हो डी रेल की वजह से कर्मचारियों को ज्यादा चोट नहीं आई किंतु माओवादी फिर एक बार लूटपाट कर वाकी टाकी और मोबाइल ले गए!