सुकमा. एक के बाद एक नक्सलियों द्वारा हिसंक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. नक्सली जब चाहे किसी को भी मौत के घाट उतार देते है. लेकिन इस बीच एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जहां नक्सलियों के हमले में गोली लगने के बाद भी एक व्यक्ति अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.

मामला मलकानगिरी जिले के पोडिया थाना क्षेत्र के सिलगट्टा का है. जहां 45 वर्षीय वंजामी देवा पर नक्सलियों ने दो गोली दागी. जिसमें से एक गोली वंजामी के कंधे पर लगी और दूसरी गोली उसके पास से गुजर गई. गोली लगने के बाद भी वंजामी वहां से भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद वंजामी को घायल अवस्था में ग्रामीणों ने पोडिया अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने वंजामी को भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है.