सुशील सलाम,कांकेर. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार मिल रही सफलता से नक्सली बौखलाए हुए है. जिससे बाद अब वो भी जवानों पर फायरिंग कर रहे है. सर्चिंग के लिए निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है. जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए है. अन्य तीन जवान घायल है. अभी भी रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. पखांजूर एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने इस घटना की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर थाना के मोहला जंगल की घटना बताई जा रही है. जहां सुबह-सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे. नक्सलियों ने जवानों को देखते ही उन पर गोली बरसाना शुरु कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवान भी फायरिंग कर रहे है. इस मुठभेड़ में बीएसएफ 175 बटालियन के दो जवान शहीद हो गए है. तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए है. घायल जवानों को हेलीकाप्टर की मदद से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है.
एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह सर्चिंग पर निकले जावनों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी है. जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए है. और तीन जवान घायल है. जिन्हें रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है.
वहीं इस घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. जिससे नक्सलियों को घेर कर ढेर किया जा सके. फायरिंग सुबह से ही चल रही है जो अभी भी लगातार फायरिंग जारी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पुलिस नक्सली मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे.