बिंदेश पात्रा,नारायणपुर. नक्सलियों के हौसलों को इन दिनों सुरक्षाबलों ने पूरी तरह पस्त कर दिया है. सुबह दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कुल 8 नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं अब जानकारी आ रही है कि अब पुलिस ने नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि ओरछा पुलिस ने अबूझमाड़ के मंडाली के जंगलों से पुलिस ने एक लाख का इनामी नक्सली सहित कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इन नक्सलियों के पास से  1 नग टिफिन बम समेत बिजली वायर भी बरामद किया है. बता दें कि इनाम नक्सली पर सरकार ने कुल 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया था. वहीं इन नक्सलियों के उपर कई मामलों में भी अपराध दर्ज था.

8 नक्सली हुए थे ढेर…

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी थी. जब दंतेवाड़ा के सीमावर्ती तिमेनार के जंगलों में पुलिस-माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में चार महिला समेत कुल आठ नक्सलियों को ढेर कर दिया था. इन नक्सलियों के पास से भी पुलिस को भारी मात्रा में हथियार भी मिले थे.

इसके बाद  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह को फोन कर बधाई दी थी. साथ ही उन्होंने माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के आपरेशन लगातार चलाए जाने के निर्देश भी दिए थे. गौरतलब है कि इन दिनों नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षबलों की सर्चिंग लगातार तेज हुई है. जिससे नक्सली लगातार नक्सली पुलिस के सामने घुटने टेकते नजर आ रहे हैं.