सुशील सलाम,कांकेर. नक्सलियों ने एक बार फिर कायरान हरकत करते हुए आईडी ब्लास्ट किया है. जिसकी चपेट में आने से बीएसएफ के 2 जवान शहीद  हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये घटना  शाम 5 बजे के आस पास की है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां से सूचना मिली थी कि नक्सली छोटे बेठिया थाना के ताड़वाली  जंगलों में सक्रिय हैं. जिसके बाद सुरक्षाबल इस इलाके में बाइक पर सवार होकर सर्चिंग पर निकले हुए थे. तभी अचानक नक्सलियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई और इसी दौरान नक्सलियों द्वारा लगााए गए आईडी ब्लास्ट की चपेट में 2 जवान आ गए. शहीद जवानों का नाम संतोष लक्ष्मण और  नित्यन्दन नायक बताया गया है.  बस्तर आई जी विवेकानंद सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है

 

जानकारी के मुताबिक अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग रुक गई है.  साथ ही दोनों शहीद जवानों का पार्थिव शरीर जंगल से निकाल लिया गया है. यहां से यह भी जानकारी मिली है कि इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों की मौत हुई है. हालांकि नक्सलियों की मौत की खबर को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.