सुनील यादव.कोण्डागाँव. नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर 4 परिवार के 24 लोगों को फांसी की सजा सुना दी. मामला बीती रात की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस मुखबिरी की शक में सभी को जल्द फांसी पर लटकाने की सजा सुनाई गई है. सभी सदस्य भागे-भागे आज पुलिस की शरण में पहुंचे हुए हैं. मामला नारायणपुर जिला के छोटे डोंगर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 20 सदस्य छोटे डोंगर थाने में ही रुके हुए हैं. 4 सदस्य कोण्डागाँव पुलिस की शरण में पहुँच गए हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम के संवाददाता ने जब इन पीड़ित सदस्यों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि 27 जुलाई की बीती रात नक्सली कमांडर सरिता अपने अन्य 2 वर्दीधारी नक्सली साथियों के साथ इनके ग्राम बेचा पहुँची और जनअदालत लगाकर 4 परिवार के 24 सदस्य को फाँसी की सज़ा सुना दी. इन परिवारों के 1 सदस्य नारायणपुर पुलिस और 2 सदस्य कोण्डागाँव पुलिस में अपनी सेवा दे रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक कोंडागाँव ने बताया कि नक्सलियों द्वारा खदेड़े गए ग्रामीणों में कुछ वारंटी नक्सली भी हैं जिनको कि सरेंडर कराया जाएगा और उनको सरकार की नीतियों के तहत लाभ भी मिल सकेगा जिससे नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को और अधिक सहायता मिल सकेगी.