शिवा यादव, सुकमा. जिले के एलआरमअड़गु में रविवार को नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से तीन जवान गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिनमें जवान कुहराम दारा शहीद हो गए. शहीद जवान का पार्थिव शव भारतीय सेना के हेलिकॉप्टर से उनके गृहग्राम गगनपल्ली भेजा गया. सोमवार को पुलिस मुख्यालय सुकमा में शहीद जवान को भावभिनी श्रद्धांजली दी गई. इस दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद रहें.

सर्चिंग पर निकले थे जवान

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को भेज्जी थाना क्षेत्र के एलाडमड़गु से सर्चिंग पर जवानों की टीम निकली हुई थी. तभी रास्ते में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम से जवान घायल हो गये थे. घायल जवानों को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां जवान कुहराम दारा की हालत नाजुक थी. साथ ही जवान सोड़ी मुक्का, आस विरा का रायपुर में उपचार जारी है. फिलहाल घायल दो जवानों की हालत खतरें से बाहर बताई जा रही है.

दो बच्चे थे शहीद जवान के 

नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवान कुहराम दारा के एक बेटा और बेटी थी. शहीद जवान का अंतिम संस्कार के लिए  पार्थिव शव को उनके ग्रह ग्राम भेज दिया गया. शहीद जवान के दो बच्चे थे. जिनके हमेशा के लिए पिता का शाया सर से उठ गया. मिली जानकारी के मुताबिक शहीद जवान को उनके बेटे ने मुखाग्नि दिया. शहीद जवान के पार्थिव दर्शन के लिए उनके ग्रह ग्राम में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

नक्सली क्षेत्र में आईईडी बड़ी चुनौती 

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आईईडी सेना के जवानों के लिए बड़ी चुनौती है. जंगल में सर्चिंग में जाने वाले जवानों को नक्सलियों के द्वारा आईईडी हमले से क्षति पहुंचाने की कोशिश की जाती है.