सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा (Sukma) जिले के जगरगुंडा (Jagargunda) थाना क्षेत्र के तेकलगुडम से बड़ी खबर सामने आई है. जहां बीते रविवार की देर शाम नक्सलियों (Naxalites) ने जल जीवन मिशन के तहत गांव के करीब पाइप लाइन विस्तार के कार्य में लगे जेसीबी ऑपरेटर (JCB Operator) समेत 4 लोगों को अगवा कर लिया. मौके पर काम कर रही जेसीबी मशीन (JCB Machine) को भी नक्सली अपने साथ ले गए.

जानकरी के मुताबिक, रविवार शाम करीब 5 बजे नक्सलियों का एक हथियारबंद गिरोह तेकलगुडम गांव पहुंचा और काम को बंद करा दिया. इसके बाद जेसीबी मशीन के साथ 4 लोगों को अपने साथ ले गए, जिसमें दो ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, मनोज गुमता के साथ सुकमा के दो पेटी ठेकेदार शेख निजाम और शेख लतीफ शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पतासाजी में जुट गई है. इधर, कामगारों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने नक्सलियों से अगवा किए गए लोगों को जल्द से जल्द रिहा करने की अपील की है. वहीं, इस मामले को लेकर अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

30 जनवरी को पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने किया था हमला

गौरतलब है कि हाल ही में 30 जनवरी को तेकलगुडम में पुलिस द्वारा खोले गए नए कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. इसमें सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के तीन जवान शहीद हो गए थे. हालांकि, इसके बाद भी गांव में पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा कैंप स्थापित करने का काम जारी रहा. कैंप स्थापना के बाद से इलाके में विकास कार्यों में तेजी आई है. लेकिन यह विकास कार्य नक्सलियों को रास नहीं आ रहे है और बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक