पवन दुर्गम/शिवा यादव, बीजापुर। बीजापुर में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां नक्सलियों ने 4 वाहनों में आग लगा दिया है. ये गाड़ियां सड़क निर्माण में लगी हुई थीं. नक्सलियों ने चिन्नकोडेपाल मार्ग पर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने 2 मिक्सर और 2 हाईवा में आग लगा दी.
नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या
इधर छतीसगढ़ की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी में भी नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. यहां माथली के डेमरूमपाल ग्राम के जगदीश नाम के व्यक्ति की धारधार हथियार से नक्सलियों ने हत्या कर दी. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ये हत्या की गई. कांगेरघाटी एरिया कमेटी ने हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं हत्या के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा भी फेंका है, जिसमें पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या की बात कबूल की गई है.