सुशील सलाम, कांकेर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा में आज कांकेर के दौरे पर है. जहां वे रोड शो के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. लेकिन उसके पहले ही इन क्षेत्रों में सर्चिंग के दौरान आईडी बम बरामद हुआ है साथ ही नक्सलियों ने सांसद के फार्म हाउस को भी निशाना बनाया है. जिसके बाद सीएम के कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नक्सलियों ने सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को भी निशाना बनाया है. अंतागढ़ थानाक्षेत्र के बर्रेबेड़ा स्तिथ इस फार्म हाउस को नक्सलियों द्वारा आईडी ब्लास्ट कर उड़ाया गया है. साथ ही नक्सलियों द्वारा यहां  मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई है.

बतादें कि जहां पर नक्सलियों द्वारा सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को ब्लास्ट कर उड़ाया गया है वहा से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर आज अब से कुछ समय बाद ही मुख्यमंत्री की आमसभा होनी है. ऐसे में नक्सली हमलो को देखते हुए सभा स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जिससे कोई अ​प्रिय स्थिति निर्मित न हो.

इसके अलावा जिले के छोटेबेठिया थाना के भोरघाट गांव के पास जवानों को सर्चिंग के दौरान पांच किलो का आईडी बम मिला है. जिसे नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के मंसूबे से लगाया गया था. लेकिन जवानों की सूझबूझ से आज एक बड़ा हादसा टल गया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी विकास यात्रा में आज कांकेर, बालोद, और धमतरी जिले के भ्रमण पर रहेंगे. इस दौरान डॉ. सिंह कांकेर जिले के अंतागढ़ में आयोजित आमसभा और धमतरी जिला मुख्यालय में रोड शो के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कांकेर जिले के चारामा, बालोद जिले के कोचवाही, जगतरा, बालोदगहन और पुरूर चौक में स्वागत सभाओं में भी शमिल होंगे’