पंकज सिंह भदौरिया, मोलसनार, दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के मोलसनार बड़े पारा में क्रूर नक्सलियों ने बेटी के सामने ही पिता को तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया. शुक्रवार करीब 8 बजे रात को नक्सली पहुंचे और कुम्मा भास्कर नाम के व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

घंटों तक पिता और बेटी ने लिया नक्सलियों से लोहा

पिता को नक्सलियों से बचाने के लिए बेटी ने बहुत देर तक उनसे लोहा लिया. बहादुर बेटी और उसके पिता कुम्मा भास्कर काफी देर तक नक्सलियों से लड़ते रहे, लेकिन नक्सलियों ने धारदार हथियार से कुम्मा भास्कर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद नक्सलियों ने पश्चिम बस्तर डिवीजन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे भी फेंके, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक की बेटी सुनीता भास्कर ने नक्सलियों से अपने पिता को बचाने के लिए संघर्ष किया था, जिसमें वो भी घायल हो गई है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने परिजनों के फोन भी छीन लिए थे. मृतक ने मरने से पहले नक्सलियों से उन्हें मारे जाने की वजह भी पूछा था, लेकिन नक्सलियों ने वजह नहीं बताया.

पुलिस ने नक्सलियों का हाथ होने से किया इनकार

आज सुबह भांसी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस इसे नक्सलियों की वारदात मानने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आरोपियों के बारे में कुछ भी पता चलेगा.

हालांकि मृतक की बेटी सुनीता ने कहा है कि उसके पिता को नक्सलियों ने ही मारा है और घटनास्थल पर पर्चे छोड़कर गए हैं. पश्चिम बस्तर बीजापुर भैरमगढ़ एरिया कमेटी के पर्चे बरामद हुए हैं. पर्चे में हत्या की वजह का कोई जिक्र नहीं है. सुनीता ने बताया कि 6 की संख्या में नक्सली आए थे.