प्रमोद निर्मल, मानपुर। नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह शुरू होने के बाद दो दिनों तक खामोश बैठी लाल सेना ने आखिरकार तीसरे दिन राजनांदगाव जिले के मानपुर क्षेत्र में बैनर-पोस्टर के जरिये अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी. यहाँ मानपुर-कोराचा मुख्य मार्ग पर तेरेगांव व कोराचा के मध्य मार्ग पर माओवादियों ने बैनर लगा दिया है. वही सड़कों में जगह-जगह पोस्टर भी फेंके गए हैं. बैनर पोस्टर के जरिये माओवादियों ने पीएलजीए की 19 वर्षगांठ जोश-खरोश से मनाने की अपील की है. यही नहीं गुरिल्ला युद्ध व जनांदोलन को तेज करने की मंशा भी जाहिर की है.
नक्सली बैनर पोस्टर के चलते इलाका जहां दहशत के आगोश में हैय. वहीं यातायात पर भी इसका खासा असर पड़ा है. सुबह तेरेगांव से मानपुर के लिए यात्री बस सवारी भरकर निकली थी, लेकिन रास्ते में बैनर पोस्टर देख बीच रास्ते से ही वापस लौट कर बस तेरेगांव में खड़ी कर दी गई. ऐसे में बस के यात्रियों को 12 से 15 किमी पैदल सफर कर मॉनपुर व अन्य गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है.
बता दें कि सप्ताह शुरू होने से पहले ही कोहका मार्ग पर कांडे व हलौरा गाँव के पास बैनर लगाकर पीएलजीए सप्ताह मनाने का फरमान लाल सेना ने सुनाया था.