सुकमा। बीते सप्ताह चिंतागुफा गाँव से अपहृत ग्रामीणों को नक्सलियों ने करीब 5 बजे कासलपाड के पास रिहा कर दिया। पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज कसालपाड के जंगलों में नक्सलियों ने जनअदालत लगाई थी। जिसके बाद ठीक 5 बजे वहीं से अपहृत ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया। उसके बाद एक-एक कर सभी ग्रामीण अपने घर लौट रहे है। हालांकि उन ग्रामीणों के साथ क्या हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार और शनिवार को जिले के चिंतागुफा गाँव से आठ लोगो का अपहरण नक्सलियों ने कर दिया था। इस खबर पर चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने कहा कि अब ग्रामीण घरों को लौटना शुरु कर चुके हैं. पुलिस ने इस खबर के बाद राहत की सांस ली है.