पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाडा. नक्सलियों ने मिक्स्चर मशीन में आग लगा दी. चौकीदार की पिटाई कर सड़क निर्माण नहीं करने धमकी दी. घटना बीती रात की बताई जा रही है. मोखपाल से जरीपारा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. बीती रात 30 से अधिक नक्सली निर्माण सामग्री के गोदाम के पास पहुँचे.

30 बोरी सीमेंट को नक्सलियों ने तत्काल फाड़कर बिखेर दिया. मिक्स्चर मशीन में आग लगा दी साथ ही निर्माण काम में लगे टेंट और पानी के सिंटेक्स को भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार चौकीदार गंगा और हिडमा की पिटाई करते हुए सड़क निर्माण नहीं करने की धमकी देकर सभी नक्सली वापस लौट गए.

आज दोपहर 20-30 मजदूर समेत कुआंकोंडा थाने पहुँचकर अपराध दर्ज करवाया है. कुआँकोंडा थाना पुलिस बल ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है.