सुकमा। कुकनार इलाके के पुसगुना के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच करीब आधे घंटे तक गोली चली. जिसमे एक जवान घायल हो गया. हालांकि इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग में किसी भी प्रकार का सामान नहीं मिला लेकिन नक्सलियों को काफी नुकसान होने का दावा पुलिस ने किया है.
सूत्रों की मानें तो कल सुबह कुकनार थाने से जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन के लिए निकली थी. पुसगुना से आगे डोंगेरास के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी, जवाबी करवाई करते हुए जवानों ने मोर्चा संभाला. करीब आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली. पुलिस के अनुसार नक्सली देवा की दरभा डिवीजन कमेटी, मिलेट्री प्लाटून 26 के साथ मुठभेड़ हुई थी.
एक गोली जवान के जांघ को छूकर निकली. हालांकि जवान की स्थिति खतरे से बाहर है. मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग की गई. पार्टी वापस लौटी. घटना करीब 2 बजे की है. उस वक्त बारिश भी शुरू हो गई. जिसका फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले. जिले में लगातार ऑपरेशन चलाये जा रहे है. खबर की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल जवान बैजनाथ माझी की हालत ठीक है. वहीं कुछ नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की आशंका है.