रायपुर। लापरवाही के चलते भारतीय वायू सेना का हेलीकॉप्टर मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते उस वक्त बच गया जब नक्सली मुठभेड़ में घायल एक जवान को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा था.

नारायणपुर के ओरछा में नक्सली मुठभेड़ के दौरान घायल जवान को इलाज के लिए वायू सेना के N70 हेलीकाप्टर से राजधानी रायपुर लाया जा रहा था लेकिन इससे पहले कि वह रायपुर पहुंच पाता हेलीकाप्टर का फ्यूल खत्म होने लगा. फ्यूल खत्म होता देख पायलेट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को अभनपुर के भरेंगा गांव में निर्माणाधीन एनआईटी के ग्राउंड में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी.

पायलट ने इसकी सूचना अथॉरिटी को दी, कुछ देर बाद दूसरे हेलीकाप्टर को मौके पर भेजा गया. जिसमें घायल जवान को शिफ्ट कर उसे रायपुर भेजा गया और फिर घायल जवान को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया.