कांकेर– कांकेर जिलें में बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल की सर्चिंग पार्टी ने एक बार फिर माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है. शुक्रवार की सुबह चिलपरस के जंगल में बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान की शुरुआत की थी.

दोपहर दो बजे तक चले अभियान में नक्सलियों के द्वारा एक पेड़ पर सिनटेक्स की टंकी में छिपाकर रखे गए बैनर-पोस्टर, दवाइयां तथा रोजमर्रा के सामान जब्त किए गए. बरामद सामानों को कोयलीबेड़ा स्थित बीएसएफ की 35 वीं बटालियन में लाया गया.

चिलपरस के जंगल में लंबे समय तक माओवादियों का प्रभुत्व रहा है. गए सालों में माओवादियों की हुकूमत का संचालन इसी क्षेत्र से होता था. हालांकि हाल के दस वर्षों में तेज हुई सुरक्षा बलों की दबिश के बीच माओवादी कमजोर पड़े है. और शायद उन्होंने चिलपरस के जंगलों में अपने सामान छिपाकर दूसरे स्थानों की ओर रूख कर लिया था. बीएसएफ के लिए इसे कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है.