पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. नक्सलियों ने  कुपेर और कामालूर के बीच रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरा कर रेलमार्ग बाधित कर दिया . साथ ही रेलगाड़ी के पायलट के मोबाइल और वाकी टॉकी भी नक्सलियों ने छीन ली. जब सुरक्षा बल के जवान ट्रैक को क्लीयर करने पहुंचे तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी इसका जवानों ने जोरदार तरीके से जवाब दिया, इसके बाद मौके से नक्सली भाग खड़े हुए.

इस दौरान नक्सलियों ने एक पोकलेन को भी आग के हवाले कर दिया. ये घटना भांसी  थाना क्षेत्र में हुई. Lalluram.com से बात करते हुए गोरखनाथ बघेल ASP, नक्सल ऑपरेशन दंतेवाड़ा ने इसकी पुष्टि की.

पहले भी होता रहा है हमला

नक्सली पहले भी इस इलाके में रेलवे और उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते रहे हैं. इससे कई बार लंबे वक्त के लिए इस मार्ग पर रेल संचालन बाधित हुई है. लगातार सुरक्षा बलों के दबाव बढ़ने से नक्सलियों में बौखलाहट नजर आ रही और वे इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.