शिवायादव सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. ओडिशा और छत्तीसगढ़ सीमा में सक्रिय दो लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है. इस इनामी नक्सली ने मल्कानगिरी एसपी एंव सीआरपीएफ 74वी बटालियन के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है. नक्सली का नाम मड़कम दुला है जो सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके के करिगुंडम का रहने वाला है.

मड़कम दुला 2015 से नक्सलियों के संगठन में जुड़कर कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा था. 2015 में आम नागरिक की हत्या , 2016 में रामागुड़ा एनकाउंटर जैसे करीब आधा दर्जन घटनाओं में शामिल रहा. जिस पर ओडिशा शासन की ओर से दो लाख का इनाम घोषित था.


नक्सलियो की खोकली विचार धारा से तंग आकर सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ 74 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार से सम्पर्क में आया जिसके बाद बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर ओडिशा के मलकानगिरी पुलिस के साथ मिलकर मल्कानगिरी एसपी एंव सीआरपीएफ 74वी बटालियन के अधिकारियों के सामने सरेंडर किया है कि मलकानगिरी पुलिस को काफी दिनों से इसकी तालाश थी साथ ही नक्सलियो के कई बड़े लीडरों के साथ भी काम कर चुका है.