कांकेर. जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर 30 से 40 वर्दीधारी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने रेल लाइन विस्तार कार्य के लिए काटे गए पेड़ों की ढुलाई में लगे 5 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. यही नहीं नक्सलियों ने ठेकेदार के लड़के सहित काम में लगे कई कर्मचारियों का भी अपहरण कर लिया और उऩके साथ जमकर मारपीट की. घटना ताड़ोकी थाना क्षेत्र से महज 2 किलोमीटर दूरी की बताई जा रही है.

कांकेर पुलिस अधीक्षक कन्हैयालाल ध्रुव ने बताया कि रावघाट रेल परियोजना में रेल लाइन विस्तार का काम चल रहा था. वन विभाग के कर्मचारी और एक ठेकेदार रेल लाइन के लिए काटे गए पेड़ों को वन विभाग के डीपों में पहुंचाने का काम कर रहें थे. इसी बीच हथियारधारी नक्सली मौके पर पहुंचे. नक्सलियों ने मजदूर और वनकर्मियों को एक जगह इकट्ठा कर डीजल टंकी को फोड़ दिया और 3 ट्रक, एक हाइवा और एक लोडर मशीन को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों के समूह में 6-7 महिला नक्सली भी शामिल थी.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

माओवादियों ने रेल लाइन के लिए पेड़ काटने वाले मजदूरों और वनकर्मियों पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि वाहनों में आगजनी और अपहरण की वारदात को नारायणपुर एरिया कमेटी के माओवादियों ने अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी घने जंगलों में भाग निकले.