पवन दुर्गम, बीजापुर। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. वे यहां आयुष्मान भारत योजना को देश को समर्पित करेंगे, साथ ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. अब नक्सली पीएम मोदी के दौरे का विरोध कर रहे हैं. नक्सलियों ने बीजापुर-भोपालपट्टनम सड़क पर महादेव घाट के पास बड़ी संख्या में पोस्टर्स और बैनर्स फेंके हैं.
पर्चे में नक्सलियों ने प्रधानमंत्री मोदी पर बस्तर के विकास के नाम पर अमूल्य खनिज संपदा को कॉरपोरेट्स को सौंपने का आरोप लगाया है. कल भी नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर 5 घटनाओं का जिक्र किया था, जिसमे पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कोड्रा और तुमनार सड़क निर्माण कार्य के ठेकेदार विशाल सरवैया की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
नक्सलियों ने लिखा था कि किस्टाराम में माइंस प्रोटेक्टेड व्हीकल में ब्लास्ट कर 9 जवानों की हत्या उन्होंने की. ये बैनर-पोस्टर भाकपा (माओवादी) पश्चिम डिवीज़न कमेटी ने लगाए हैं. पोस्टर-बैनर से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है. नक्सली लगातार बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के जांगला में होने वाले कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.