पवन दुर्गम,बीजापुर. नक्सलियों ने एक बार फिर आगजनी की है. मओवादियों ने बीजापुर गंगालूर सड़क पर पमालवाया के पास सड़क निर्माण कार्य मे लगे 1 ट्रैक्टर और 1 मिक्सचर मशीन को को आग के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बीजापुर से गंगालूर सड़क निर्माण कार्य जारी है. जहां नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.

घटना स्थल से वापस लौटे एक इंजीनियर ने इस घटना की पुष्टी की है. उसने बताया कि अचानक कुछ वर्दीधारी नक्सली आ गए और 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया साथ ही पर्चे भी फेके हैं. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आपको बता दें कि नक्सलियों ने पर्चों के माध्यम से सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई है,और लोगों को गुमाराह करने के लिए,सरकार का विरोध करने के अपील की है. इसके अलावा उन्होंने अपने महिला साथियों के मारे जाने का भी विरोध जताया है. पर्चे में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में मारे गए 40 नक्सलियों के मारे जाने की भी माओवादियों ने निंदा की है.

 

गौरतलब है कि नक्सलियों ने एक माह पूर्व ही इसी सड़क पर,र्निमाण कार्य में लगे वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया था. इसके अलावा नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों में सड़क र्निमाण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर चुके हैं. इस पूरी घटनाक्रम से यह साफ जाहिर होता है नक्सली अपने साथियों के मारे जाने से बौखलाए हुए हैं और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.