नया रायपुर. राज्योत्सव के बाद नया रायपुर से लगा राखी गांव छावनी में बदल गया है. यहां एनआरडीए की टीम 23 मकानों को तोड़ने पहुंची थी जिसे ग्रामीणों ने पत्थर से हमला करके वापिस खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने दर्जनों ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है. स्थिति बेदह तनावपूर्ण है.
सुबह-सुबह एनआरडीए का अमला राखी गांव में 23 घरों को तोड़ने पहुंच गया था. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और धरने पर बैठ गए. लेकिन एनआरडीए पीछे हटने को तैयार नहीं था. ग्रामीणों के विरोध की परवाह ना करते हुए जब जेसीबी आगे बढ़ने लग तो ग्रामीणों ने पथराव करके जेसीबी के अमले को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस के लोग पहुंचे और दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों को गिरफ्तार करके ले गई.
ये विवाद 2012 से चला आ रहा है. नया रायपुर बसाने के लिए कई गांव के लोगों को विस्थापित किया गया. जिसमें राखी गांव भी है. ग्रामीणों का कहना है कि उनसे ज़मीन तो ले ली गयी लेकिन विस्थापन के नियमों का पालन नहीं किया गया. जिन परिवारों में 20-20 सदस्य हैं उन्हें भी 2 कमरे का मकान पुनर्वास के तहत दिया जा रहा है जबकि गांव में उनका 20-20 कमरे का मकान है. ग्रामीणों का कहना है कि उनकी इस परेशानी को एनआरडीए नहीं समझ रहा है. इसलिए वे गांव छोड़ने को तैयार नहीं हैं. इस गांव के लोगों ने दीवाली के दिन भी अनशन किया था.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=M7BVKTQwErg[/embedyt]