अंबिकापुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में एक बड़ा झटका लगा है. छत्तीसगढ़ में पार्टी के प्रमुख सतीश जग्गी ने डेढ़ दशक से ज्यादा पुरानी पार्टी को छोड़ते हुए कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. सतीश जग्गी ने शनिवार सुबह अंबिकापुर में राहुल गांधी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ निर्माण के बाद जब अजीत जोगी को मुख्यमंत्री बनाया गया था उसके कुछ दिनों बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री विद्या चरण शुक्ल ने कांग्रेस छोड़ कर शरद पवार की पार्टी एनसीपी में प्रवेश कर लिया था. सतीश जग्गी के पिता रामावतार जग्गी एनसीपी में कोषाध्यक्ष थे लेकिन 4 जून 2003 को रामावतार जग्गी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. उधर वीसी शुक्ल ने भी चुनाव के बाद एनसीपी को अलविदा कहकर भाजपा का दामन थाम लिया था. शुक्ल के एनसीपी छोड़ने के बाद शरद पवार ने पार्टी की कमान सतीश जग्गी को सौंपी थी. सतीश जग्गी के नेतृत्व में NCP ने 2008 और 2013 का चुनाव लड़ा था.
2003 में एनसीपी की वजह से ही कांग्रेस के हाथ से सत्ता की कमान निकल कर भाजपा के हाथ में आ गई थी. 2008 और 2013 में सतीश जग्गी के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव लड़ा था.