मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को एक वेबसाइट के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है. इस संबंध में एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है.

सुप्रिया सुले ने वाट्सएप के जरिए मिले संदेश की मीडिया को जानकारी देते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से न्याय की गुहार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने इस हरकत को निचले स्तर की राजनीति करार देते हुए इसके बंद होने की बात कही.

बताया जा रहा है कि वाट्सएप पर मिली धमकी में कहा गया है कि शरद पवार तुम्हारा भी दाभोलकर जैसा हाल होगा. वहीं सुप्रिया सुले ने कहा है कि अगर मेरे पिता शरद पवार को किसी भी तरह से नुकसान पहुंचता है तो इसका जिम्मेदार गृह मंत्रालय होगा.