Maharashtra: सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी वाल्मीक कराड़ का महाराष्ट्र मंत्री धनजंय मुंडे (Dhananjay Munde) के करीबी माने जाने के बाद विपक्ष उनकी इस्तीफे की मांग कर रहा है. अब इसमें महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता और NCP प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति होता वो इस्तीफा दे देता.

बंगाल की CM ममता बनर्जी और भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पास मिले संदिग्ध बॉक्स, बम की अफवाह, इलाके को किया गया सील

बीड जिले के मसाजोग में हुए सरपंच के अपहरण-हत्याकांड में धनजंय मुंडे की भूमिका पर विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है. विपक्ष महाराष्ट्र के बीड जिले की परली सीट से विधायक धनंजय मुंडे पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया रही थी. हालांकि मुंडे की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि उनका मसाजोग मामले से कोई संबंध नहीं है.

Delhi Vidhan Sabha Session: विधानसभा में कल पेश होगी CAG रिपोर्ट, BJP नेता बोले- AAP ने अंग्रेजों से ज्यादा दिल्ली को लूटा…

मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग पर पूर्व मुख्यमंत्री और बुजुर्ग नेता शरद पवार ने कहा, “आत्मसम्मान वाला कोई भी व्यक्ति अपना पद छोड़ देता.” गौरतलब है कि मुंडे के करीबी सहयोगी माने जाने वाले वाल्मीक कराड को 9 दिसंबर को जबरन वसूली के एक मामले में बीड के मसाजोग में सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण और फिर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पुतिन से बातचीत को तैयार हुए जेलेंस्की! राष्ट्रपति पद छोड़ने काे भी तैयार, बदले में मांगी ये बड़ी चीज, जानें यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

9 दिसंबर 2024 को संतोष देशमुख का अपहरण

बता दें कि मासजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर, 2024 को अपहरण कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. संतोष देशमुख बीड जिले में एक ऊर्जा फर्म को निशाना बनाकर जबरन वसूली की कोशिश को रोकने में लगे थे. सरपंच की हत्या मामले में आरोपी वाल्मिक कराड ने पुणे सीआईडी ऑफिस में सरेंडर कर दिया.वाल्मिक कराड़ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के ऊपर भी काफी दबाव था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m