मुंबई। देश में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के साथ हनुमान चालीसा पढ़ने का शुरू हुआ विवाद ‘मातोश्री’ से होते हुए अब पीएम आवास तक जा पहुंचा है. एनसीपी की महिला नेत्री ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री आवास के सामने हनुमान चालीसा और नमाज पढ़ने का अनुमति मांगी है.

महाराष्ट्र में उत्तर मुंबई की कार्याध्यक्ष फहेमिदा हसन खान ने अमित शाह को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने समय मांगा है. उन्होंने चर्चा में बताया कि देश में जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, उसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी को जगाने की जरूरत है. इसके लिए पीएम आवास के बाहर नमाज, हनुमान चालीसा, नवकार मंत्र, गुरु ग्रांथ और नोविनो पढ़ने की अनुमित मांगी है.

किरीट सोमैया गृह सचिव से मिलने पहुंचे

उधर महाराष्ट्र से भाजपा प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता किरीट सोमैया पर हुए हमले के मुद्दे पर केंद्रीय गृह सचिव से मिलने दिल्ली पहुंचा. वहीं किरीट सोमैया गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद किरीट सोमैया ने मीडिया से चर्चा में बताया कि रिपोर्ट के आधार पर महाराष्ट्र में टीम भेजने पर फैसला लिया जाएगा. नित्यानंद राय खुद रिपोर्ट देखेंगे. उन्होंने कहा कि गृह राज्यमंत्री ने मामले में कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

बीजेपी नेताओं को बना रहे निशाना

वहीं किरीट सोमैया पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के हमले पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडनवीस ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने किरीट सामैया पर हमला दुखद है. इसके साथ उन्होंने रवि और नवनीत राणा की गिरफ्तारी को भी गलत बताया. फडनवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का रवैया अहंकार से भरा है.

इसे भी पढ़ें- अधिकारियों का रौब तो देखिएः शराब पिलाने का बनाते हैं दबाव, न पिलाने पर देते हैं निलंबन की धमकी, सचिव से की 35 हजार की उगाही! कार्रवाई की मांग…

समस्या है तो महाराष्ट्र सरकार से मिलें

वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने किरीट सोमैया के आरोपों पर कहा है कि ये महाराष्ट्र की बदनामी का षडयंत्र है, अगर आपकी कोई समस्या है तो आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री से मिलिए. उत्तर प्रदेश में 3 महीने में 17 दुष्कर्म और हत्याएं हुई तो वहां राष्ट्रपति शासन लगाएंगे क्या? संजय पांडेय एक सक्षम अधिकारी हैं. 

इसे भी पढ़ें- नायब तहसीलदार साहब ब्रांडेड शराब के शौकीन! रिश्वत के नाम पर किसान से अंग्रेजी की डिमांड, VIDEO वायरल…