कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर अक्सर सवाल उठते है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि राहुल गांधी में एक राष्ट्रीय नेता के रूप में कुछ हद तक ‘निरंतरता’ की कमी लगती है.
हांलाकि कांग्रेस के सहयोगी पवार ने कांग्रेस नेता पर बराक ओबामा की टिप्पणियों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. ओबामा ने हाल ही में अपनी किताब में कहा था कि राहुल गांधी शिक्षक को प्रभावित करने के लिए उस उत्सुक छात्र की तरह लगते हैं, जिसमें विषय में महारत हासिल करने के लिए योग्यता और जुनून की कमी है.
ये बयान उन्होंने इस इंटरव्यू में दिया. जहां शरद पवार से सवाल पूछा गया कि क्या देश राहुल गांधी को नेता मानने को तैयार है ? इस पर पवार ने कहा कि इस बारे में कुछ सवाल है, उनमें निरंतरता की कमी लगती है.